इंदिरा सर्किल जाम का पेपर ठीक 11:00 बजे शुरू होगा तुरंत पहुंचे:
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 24 मार्च 2023.
सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान के तहत आज इंदिरा सर्किल पर नेशनल हाईवे 62 को जाम करने का परीक्षा पेपर ठीक 11:00 बजे शुरू होगा और यह शाम के 6:00 बजे तक चलेगा।
* इस पेपर में शामिल होने वालों को तुरंत पहले पहुंच जाना चाहिए। पेपर सही समय 11:00 बजे शुरू होगा। जैसे परीक्षा के समय पहले पहुंचना जरूरी होता है वैसे ही इस आंदोलन में भी पहले पहुंचकर अपनी अपनी ड्यूटी लेनी है। इसमें देरी से पहुंचने का कोई बहाना भी नहीं चल सकता।
* यह निर्णय किसी ने थोपा नहीं है, यह निर्णय सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान संचालन समिति की ओर से लिया गया है और यही निर्णय प्रसारित भी किया गया है कि सुबह 11:00 बजे अनिश्चितकालीन जाम शुरू होगा।
* अनिश्चितकालीन का अर्थ बार-बार समझाने की आवश्यकता नहीं है।
**आप कहीं भी हैं परीक्षा देनी है नाम है संचालन समिति में नाम है तो तुरंत आम नागरिक जो परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं स्टूडेंट हैं शामिल होना चाहते हैं वे 11:00 बजे से पहले पहुंच जाएं। यही असली परीक्षा है।
यह पेपर ही शुरुआत है। अधिक से अधिक शामिल होंगे तभी प्रथम श्रेणी और विशेष अंक प्राप्त होंगे। चलो। परीक्षा देने चलो।०0०