शुक्रवार, 24 मार्च 2023

सूरतगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग 62 पर जाम सूरतगढ़ जिला बनाओ की मांग

 

* करणी दान सिंह राजपूत*

 सूरतगढ़ 24 मार्च 2023.

 सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान में पूजा छाबड़ा के आमरण अनशन का चौथा दिन और उमेश मुद्गल के आमरण अनशन का दूसरा दिन शुरू हुआ। 

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:00 बजे से राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर 62 पर पड़ाव डाल चक्का जाम शुरू कर दिया गया।

इंदिरा सर्कल से बीकानेर की ओर जाने वाले रास्ते पर यह जाम लगाया गया जहां नेताओं और छात्रों की जबरदस्त भीड़ जुटी हुई है। 

 सुबह 11:00 बजे जब जाम शुरू हुआ तब वाहन चालकों ने हर्ष कॉन्वेंट स्कूल के पास के रास्ते से नया आने जाने का रास्ता खोज लिया, उसके बाद वहां पर पूनम शर्मा एडवोकेट के और युवा लोगों के अभियान से वाहनों का आना-जाना रोका गया। फिर मालूम हुआ कि गैस एजेंसी के गोदाम के पास से भी एक रास्ता है जहां से वाहन निकलने लगे हैं,फिर वहां से भी रास्ते को जाम किया गया।

इंदिरा सर्कल पर जहां पड़ाव डाला गया है,वहां पर नेताओं की भीड़ है।छात्रों की भीड़ है। छात्रों और युवाओं में बहुत जोश है। जोशीले नारे चल रहे हैं। सूरतगढ़ जिला बनाओ के नारे लगाए जा रहे हैं। ०0०



यह ब्लॉग खोजें