गुरुवार, 23 मार्च 2023

आमरण अनशनकारी पूजा छाबड़ा को भरपूर समर्थन। आज समर्थन देने वाले।

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 23 मार्च 20243.

सूरतगढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर  श्रीमती पूजा भारती छाबड़ा सूरतगढ़ के महाराणा प्रताप चौक पर अनिश्चित काल के लिए अनशन पर बैठ ही है पूजा छाबड़ा ने कहा कि जब तक सूरतगढ़ को जिला नहीं बनाया जाता तब तक मैं अनिश्चित काल के लिए मेरा अनशन  जारी रहेगा  

आज पूजा भारती छाबड़ा के अनशन का तीसरा दिन है और इस अनशन को सूरतगढ़ कीजनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है  अनेकों सामाजिक संगठन एवं संस्थाओं एवं हर समुदाय के लोगों द्वारा लिखित में अपने समर्थन पत्र पूजा भारती छाबड़ा को देरहे हैं। 

 पूजा छाबड़ा ने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो पिता श्री गुरु शरण छाबड़ा जी के सिद्धांतों का अनुशरण करते हुए अपनी शाहदत देने से भी  पीछे नही हटूंगी। मै सूरतगढ़ की जनता से व्यपारियों से सभी समाज के संगठनो युवाओं छात्र संगठनों व महिलाओं से आंदोलन में सहयोग करने की अपिल करती हूँ। 

आज उमेश मुदगल भी अनशन पर बैठे हैं।* पूर्व विधायक स.हरचंद सिंह सिद्धू ने भी पूजा छाबड़ा को आशीर्वाद दिया।



 👍 अंजुमन कमेटी, टेलर यूनियन, सूरतगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन, स्वामी समाज, शिरोमणि शहीद उधम सिंह मंच, राजस्थान ग्रामीण राशन विक्रेता संघ, ऑरोरवंश कल्याण समिति, सांसी समाज, श्रीमती संतोष देवी, पार्षद, वीर तेजाजी जाट संस्थान, जीनगर समाज, टैक्स बार एसोसिएशन, भानुशाली काछी सिंधी समाज, विश्वनाथ सुंदरकांड सेवा समिति, दलित एवं मूल पिछड़ा वर्ग, चेतना मंच, अभिभाषक संघ, पूज्य झूलेलाल सिंधी पंचायत, हनुमानगढ़ यूथ कांग्रेस, कुम्हार समाज समिति, श्री श्याम सेवा समिति, मानव सेवा समिति, भारत विकास परिषद, मनन रंगमंच, एपेक्स क्लब स्वर्णकार सभा आदि आदि संगठनों द्वारा धरना स्थल पर उपस्थित होकर लिखित में अपना समर्थन प्रदान किया है और आंदोलन में साथ रहने का समर्थन किया है

आज धरना स्थल पर भारी जन समुदाय इकठा हुआ । सूरतगढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति कोअपार समर्थन मिल रहा है।०0०

******





यह ब्लॉग खोजें