मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

प्राचीन तालाब में गन्दगी डालने और हनुमान खेजड़ी मंदिर टिब्बा कटाई पर रोक की मांग

 

* करणीदानसिंह राजपूत *


सूरतगढ 07 फरवरी 

नगरपालिका प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही पौराणिक धरोहरो की अनदेखी के चलते एतिहिसक ढाब को गन्दगी से पाटने से आहत नागरिको ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया । 

ज्ञापन में मांग करी गई कि ढाब में डाली जा रही गंदगी पर रोक लगा कर इसकी सफाई करवाई जाए।

 नगरपालिका क्षेत्र में पालिका की सम्पति के बोर्ड लगाए भूखण्डों को सुरक्षित करके उन्हे जनहित के उपयोग में लिए जाए । 

प्रसिद्ध हनुमान खेजड़ी मंदिर का विशाल टिब्बा काटने पर भी रोक लगाने की मांग की गई। 


ज्ञापन देने वालो में अकादमी पुरस्कृत राजस्थानी साहित्यकार मनोजकुमार स्वामी,

 महावीर प्रसाद तिवाड़ी , एडवोकेट राजकुमार सेन, एडवोकेट ललित किशोर शर्मा , जवाहर लाल छींपा , भंवरलाल स्वामी , मो.अकबर पठान,संजय सिहाग,गाजा,किशनसिंह, मो.रफीक,कुलदीप, किशनलाल, रेंवतराम सोनगरा, कृष्ण छींपा आदि शामिल थे।०0०

 टिब्बा कटाई पर रोक लगाने की मांग 

* करणीदानसिंह राजपूत *


सूरतगढ 07 फरवरी 

नगरपालिका प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही पौराणिक धरोहरो की अनदेखी के चलते एतिहिसक ढाब को गन्दगी से पाटने से आहत नागरिको ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया । 

ज्ञापन में मांग करी गई कि ढाब में डाली जा रही गंदगी पर रोक लगा कर इसकी सफाई करवाई जाए।

 नगरपालिका क्षेत्र में पालिका की सम्पति के बोर्ड लगाए भूखण्डों को सुरक्षित करके उन्हे जनहित के उपयोग में लिए जाए । 

प्रसिद्ध हनुमान खेजड़ी मंदिर का विशाल टिब्बा काटने पर भी रोक लगाने की मांग की गई। 



ज्ञापन देने वालो में अकादमी पुरस्कृत राजस्थानी साहित्यकार मनोजकुमार स्वामी,

 महावीर प्रसाद तिवाड़ी , एडवोकेट राजकुमार सेन, एडवोकेट ललित किशोर शर्मा , जवाहर लाल छींपा , भंवरलाल स्वामी , मो.अकबर पठान,संजय सिहाग,गाजा,किशनसिंह, मो.रफीक,कुलदीप, किशनलाल, रेंवतराम सोनगरा, कृष्ण छींपा आदि शामिल थे।०0०








यह ब्लॉग खोजें