* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 8 फरवरी 2022.
बार संघ (राजस्व) के आज हुए चुनाव में एडवोकेट कैलाश गोदारा 23 के बहुमत से अध्यक्ष निर्वाचित हुए। एडवोकेट धर्मपाल सिहाग 3 के बहुमत से कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
संघ के बंद कमरे में मत गणना हो रही थी एवं बाहर संघ के सदस्य बेताबी से परिणाम का इंतजार कर रहे थे। चुनाव घोषणा के बाद विजेता अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष को माल्यार्पण कर बधाइयां दी गई।०0०
******