मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

आचार संहिता में छपे ग्राम पंचायत 13 एसडी द्वारा सफाई दी पर छपी ता. 01-12-2021 कैसे मिटे

 

* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़. 7 दिसंबर 2021.
पंचायत आम चुनाव 2021 घोषित होने और आचार संहिता भी घोषित होने के बाद पंचायत समिति सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत 13 एसडी की ओर से राजस्थान पत्रिका में 5 दिसंबर 2021 को पट्टा वितरण की आपत्ति के बारे में एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ।
इस विज्ञापन से जबरदस्त हलचल हुई और इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी  ने स्पेशल एक विज्ञापन फिर 6 दिसंबर 2021 को राजस्थान पत्रिका में छपा है। जिसमें लिखा गया कि 5 दिसंबर को छपा हुआ विज्ञापन 18 11 2021 को भिजवाया गया था।अपरिहार्य कारणों से देरी से छपा।

1- यह अपरिहार्य कारण क्या रहे ?
2- आश्चर्य यह है कि इस स्पष्टीकरण  में भी कोई तालमेल नहीं। कुछ गड़बड़ रही। आशंका ऐसी लग रही है विज्ञापन 18-11-2021 को भिजवाया गया था तब प्रकाशन पर तो वही तारीख ही होती,लेकिन प्रकाशित विज्ञापन पर तारीख 01-12 -2021 कैसे लगी। एक दिसंबर की तारीख कैसे लगी?
3- कोई भी समाचार पत्र खुद अपने आप तारीख नहीं लगाता। यदि समाचार पत्र वाले को ही तारीख लगानी होती तो वहां 5 दिसंबर तारीख के अखबार में छपने वाले विज्ञापन पर तारीख 4 लगाई जाती वह भी एक क्यों लगाता।
चूंकि मामला पंचायत चुनाव के बीच का है इसलिए पूरे मामले की जांच से ही खुलासा हो पाएगा।
4-यह विज्ञापन डिस्पैच रजिस्टर में चढ़ा तो उस पर क्रमांक और दिनांक क्या थी?
5- डाक से भेजा गया। किसी को हस्ते दिया है तो रसीद ली गई।
6- 18 को भेजा गया तो 18 को ही रसीद ली गई है तो यह विज्ञापन करीब एक पखवाड़े यानी 15 दिन तक कहां रहा? 
7- समाचार पत्र कार्यालय में रुक जाए तो वे दुबारा तारीख अच्छी तरह स्वीकृति लेकर ही छापते हैं।
चूंकि मामला पंचायत चुनाव अवधि के बीच से जुड़ा है इसलिए साधारण नहीं है। गंभीर है इसलिए जांच के बिना तो खत्म भी नहीं हो सकता।०0०
*********







यह ब्लॉग खोजें