सोमवार, 6 दिसंबर 2021

नान्देड़-श्रीगंगानगर-नान्देड़ ट्रेन ( वाया रायसिंहनगर सूरतगढ़) में थर्ड एसी 2 डिब्बे बढाए स्थाई

 


श्रीगंगानगर, 6 दिसम्बर 2021

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु नान्देड़-श्रीगंगानगर-नान्देड़ रेलसेवा में स्थाई तौर पर 2 थर्ड एसी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की गई है। 

 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 17623/17624 नान्देड़-श्रीगंगानगर-नान्देड़ रेलसेवा (वाया रायसिंहनगर, सूरतगढ़,बीकानेर) में नान्देड़ से 9 दिसम्बर 2021 से एवं श्रीगंगानगर से 11 दिसम्बर 2021 से 2 थर्ड एसी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में एक सैकण्ड एसी, 5 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 2 द्वितीय साधारण श्रेणी, 2 पॉवर कार व एक पेट्रीकार डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होगे।

----------






यह ब्लॉग खोजें