सोमवार, 6 दिसंबर 2021

सेना व सुरक्षा बलों की ताकत बनेंगी एके-203 असॉल्ट राइफल:1 हजार फुट तक मारक क्षमता

 

* करणीदानसिंह राजपूत *


भारत और रूस के बीच AK-203 असॉल्ट राइफल (AK-203 Assault Rifles) के विनिर्माण को लेकर 6 दिसम्बर 2021 को नई दिल्ली में एक बहुत बड़ा समझौता हुआ है। 


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने रूसी समकक्ष जनरल सर्गेई शोईगू के साथ 6 लाख AK-203 असॉल्ट राइफल के सौदे पर हस्ताक्षर किए. ये यह समझौता सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की भेंट होने से कुछ समय पहले ही हुआ।


* इनका संयुक्त उत्पादन उत्तर प्रदेश के अमेठी में किया जाएगा* 


6 लाख से ज्यादा AK-203 असॉल्ट राइफल का संयुक्त उत्पादन उत्तर प्रदेश के अमेठी में किया जाएगा. 

यहां पर भारतीय सुरक्षा बलों के लिए 5 हजार करोड़ की लागत की असॉल्ट राइफल्स तैयार की जाएंगी. 

दोनों देशों के बीच 10 वर्षों तक सैन्य सहयोग को लेकर भी समझौता हुआ. 10 साल का पैक्ट पहले से जारी फ्रेमवर्क का हिस्सा है और इसका नवीनीकरण किया गया है।


यह समझौता  ‘इंडिया रशिया इंटर-गवर्नमेंटल कमीशन ऑन मिलिट्री एंड मिलिट्री टेक्निकल कोऑपरेशन की बैठक में हुआ।  रक्षा मंक्षी राजनाथ सिंह ने अपने रूसी समकक्ष के साथ बैठक की सहअध्यक्षता की।


* मारक क्षमता *


3 फुटबॉल ग्राउंड यानि कि करीब 1 हजार फीट की मारक क्षमता बेहद हल्की

AK-203 असॉल्ट राइफल कलाश्निकोव सीरीज की सबसे आधुनिक और घातक राइफल है।

7.62 X 39mm कैलिबर वालीAK-203 राइफल तीन दशक पहले शामिल इंसास राइफल (INSAS Rifle) की जगह लेंगी. ये असॉल्ट राइफल्स घुसपैठ तथा आतंकवाद रोधी अभियान में भारतीय सेना की ताकत को बढ़ाएंगे।

इसकी रेंज 300 लगभग मीटर यानी तीन फुटबॉल ग्राउंड के बराबर है.


इंसास के मुकाबले से ज्यादा घातक और छोटी है AK-203

इंसास राइफल की तुलना में AK-203 असॉल्ट राइफल छोटी, हल्की और ज्यादा घातक है. AK-203 का वजन 3.8 किलोग्राम है, जबकि इंसास राइफल का वजन बिना मैगजीन और बेयोनेट के भी 4.15 किलोग्राम होता है. वहीं इंसास की लंबाई 960 मिलीमीटर होती है, जबकि AK-203 बस 705 मिलिमीटर लंबी है.


7.62MM की गोली फायर की जा सकती है

इस असॉल्ट राइफल ms 7.62MM की गोली फायर की जा सकती है जिसकी बेधने की क्षमता अन्य कई असॉल्ट राइफल्स के मुकाबले बेहतर है. ये 5.56 MM की छोटी गोली भी फायर कर सकती है.०0०

6 दिसंबर 2021.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार ( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356.

*********









यह ब्लॉग खोजें