* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 16 अप्रैल 2025.
सूरतगढ़ नगर पालिका के समस्त 45 वार्डों के परिसीमन पुन:सीमांकन को गलत बताते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से आज विधायक डुंगरराम गेदर के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस की ओर से सभा की गई जिसमें भाजपा की कटु आलोचना की गई। कांग्रेस कार्यकर्ता नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय में घुसे।
उपखंड अधिकारी संदीपकुमार काकड़ को ज्ञापन देकर मांग की गई कि यह परिसीमन पूर्ण रूप से गलत है इसलिए यह सारा कार्य दोबारा करवाया जाए। उपखंड अधिकारी के समक्ष विधायक डुंगरराम गेदर,बलराम वर्मा और सूरतगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया ने
परिसीमन गलत किए जाने,सत्ता धारी लोगों के घरों में बैठकर तैयार करने के आरोप लगाए गए।
उपखंड अधिकारी कार्यालय के आगे विधायक डूंगर राम गेदर पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादु, ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया, बलराम वर्मा,शहर अध्यक्ष जे.पी.गहलोत.ने अनेक बातें रखी।
भारतीय जनता पार्टी की कार्य पद्धति की आलोचना की गई। गेदर ने अपने भाषण में कहा कि ज्ञापन यहां उपखंड अधिकारी को देने के बाद जिलाकलेक्टर को भी दिया जाएगा। ज्ञापन दिए जाने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है।
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में संख्या बहुत कम करीब 50 लोग थे जोकि 45 वार्डों के हिसाब से एक वार्ड से 2 भी नहीं बनते।
* विधायक ने वार्डों के पुनः सीमांकन की जांच के लिए 5 सदस्यों की एक कमेटी बनाई थी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर ज्ञापन तैयार किया गया था। कांग्रेस के ज्ञापन को यहां दिया जा रहा है जिसका अध्ययन लोग आसानी से कर सकेंगे।
👌 इसके विडिओ मेरे फेसबुक karni ramsingh rajput पर देख सकते हैं।
०0०
****