सूरतगढ़ में शराब का साईनबोर्ड सड़क पर.
शराबबंदी समिति निष्क्रिय.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 15 अप्रैल 2025.
सूरतगढ़ में शराब के साईनबोर्ड सड़क पर हों,खंभों पर हों और कोई आवाज मीडिया में आने के बाद भी नहीं उठे। बीकानेर रोड पर सड़क पर पाईप गाड़ कर उस पर शराब का साईन बोर्ड लगाया हुआ है। दुकान शटर से करीब 9-10 फुट दूर सड़क पर यह साईनबोर्ड है।
हजारों लोग देख चुके हैं। अंबेडकर जयंती के दिन 14 अप्रैल सुबह लिया फोटो लगाया गया है। कुछ दिन पहले भी यह समाचार लगाया गया था।
शहर में अन्य सड़कों पर भी शराब के साईनबोर्ड नियम विरुद्ध लगे हैं।शराबबंदी नशामुक्ति समिति यहां है मगर कभी भी कुछ भी नहीं करे तो नाम की है, निष्क्रिय है।o0o