* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 15 अप्रैल 2025.
सूरतगढ़ में नगरपालिका की शिवनंदी शाला के सामने ग्राम पंचायत राजपुरा पीपेरन की कीमती करोड़ों रुपए की जमीन पर अतिक्रमण होने की शिकायत राज्य स्तर पर दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
* ग्राम पंचायत राजपुरा पीपेरन की इस जमीन पर 22- 23 मार्च को लोगों ने पिलर लगाकर बहुत बड़े इलाके पर कब्जा कर लिया।
* ग्राम पंचायत के प्रशासक ( सरपंच) लालचंद और ग्राम विकास अधिकारी करणीसिंह द्वारा जिम्मेदारी से कोई कार्यवाही नहीं की और अतिक्रमण हटाकर जमीन को मुक्त नहीं करवाया। यह क्षेत्र पंचायत समिति सूरतगढ़ के विकास अधिकारी के कार्य क्षेत्र में है। यह शिकायत आज 15 अप्रैल को राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री कार्यालय में दर्ज की गई। जांच शुरू होने की सूचना है। ०0०
*****