अमेरिका ब्रिटेन कैनाडा, स्टडी वीजा. श्रीगंगानगर में सेवा शुरू.
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर 3 अप्रैल 2025.
यूएस,यूके और कनाडा के लिए स्टडी वीजा सेवा करने वाली एजेंसी"गोल्डन टाइम्स एज्यूकेशनल सर्विसेज" का कोर्डिनेटर आफिस का आज यहां शुभारंभ कर दिया गया। गोल्डन टाइम्स एज्यूकेशनल सर्विसेज के चैयरमैन रणवीर सिंह लोहान ने रिबन काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया। लोहान ने अपनी कं की सेवाओं की विशेषताओं और अब तक के कार्य का बहुत ही सरल भाषा में विवरण देकर प्रभावित किया। लोहान ने स्पष्ट रूप से कहा कि हम देश सेवा के रूप में काम कर रहे हैं। हम लूट नहीं करेंगे,हमारा कार्य देश में न्यूनतम और वाजिब खर्च या शुल्क पर है। श्रीगंगानगर में कार्यालय को ओर्डीनेटर श्री विक्रम सिंह कार्य करेंगे। लोहान ने IELTS,TOEFL,PTE,DUOLINGO स्वीकार्य पर विवरण भी दिया।
* श्रीगंगानगर पहुंचने पर चैयरमैन लोहान का उपस्थित गणमान्य ने पुष्प मालाएं पहना कर स्वागत किया। श्रीगंगानगर के कोर्डीनेटर विक्रमसिंह ने लोहान को बुके भेंट कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में "गोल्डन टाइम्स एज्यूकेशनल सर्विसेज" के सिरसा ( हरियाणा) के कोर्डीनेटर श्री आनंदसिंह भी शामिल हुए। कार्यक्रम में हनुमानगढ़, नोहर,गंगानगर व सूरतगढ़ के गणमान्य उपस्थित हुए।
* पाल मार्केट में शाप नं 3, पुरानी आबादी थाना रोड,मोती महल के समीप यह कार्यालय शुरू किया गया है।
०0०