बुधवार, 2 अप्रैल 2025

सूरतगढ़:वार्डों की नयी सीमा पर उफान:कौनसे वार्ड?

 

सूरतगढ़ 2 अप्रैल 2025.

नगर पालिका वार्डों के पुन:सीमांकन की घोषणा के बाद से शहर में राजनीतिक उबाल सा आया हुआ है जिसे कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी समर्थन मिल रहा है।

लोग आरोप लगा रहे हैं कि वार्डों का परिसीमन गलत ढंग से हुआ है।लोग विरोध में एकजुट हो रहे हैं हालांकि यह संख्या काफी कम है। यह संख्या कितनी बढती है यह दो चार दिनों में सामने आने की संभावना है।

* नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद कुरैशी के आवास पर एक अप्रैल को

 एक बैठक हुई जिसमें वार्ड नंबर 1,2,3,23,42, 44 और 45 के अनेक लोग एकत्रित हुए और विरोध प्रकट किया कि उनके वार्डो को गलत ढंग से कांटा छांटा गया है।

 इकबाल मोहम्मद कुरैशी कांग्रेस के हैं और 2004 से 2009 तक नगरपालिका अध्यक्ष रहे। उनके घर पर बैठक में उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से फारूक मोहम्मद प्रमोद ज्याणी, राजेश भाटी मुस्तफा कुरेशी मुमताज अली रोहित होटला, पृथ्वी सोनी,आदराम दगल,अमर सिंह राठौड़,इब्राहिम, नेमीचंद अरोड़ा, अमीन कुरैशी श्योपत भोभरिया, अनिल रोकणा, कृष्णा जालप, मुमताज अली, शाहबुद्दीन आदि लोग प्रमुख थे।

 विधायक डूंगर राम गेदर के जन सेवा केंद्र पर भी एक बैठक हुई है। 

👌 भाजपा के चुनाव इच्छुक जनसंपर्क में भी जुटे देखे गये। पुराना खारिया कुआ के पास पूर्व पार्षद तो जनसंपर्क में लगा था। बात हुई तो उन्होंने कहा कि वोटों को संभाल रहे हैं। ऐसा लगा कि कोई भी सीमा हो चुनाव में मजबूती वाली पार्टी की तरफ ही झुकाव होगा। भाजपा के दिग्गज नेता सीमांकन घोषणा से पहले एक खास बैठक कर चुके हैं।

* सीमांकन पर 17 अप्रैल तक जिलाकलेक्टर या सूरतगढ़ के उपखंड अधिकारी के यहां कार्यालय समय में एतराज पेश किए जा सकते हैं।०0०



यह ब्लॉग खोजें