रविवार, 20 अप्रैल 2025

एसपी को भेजेंगे. लालपट्टी वाहनों की फोटोज विडिओ.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 20 अप्रैल 2025.

फर्जी वीआईपी बने लोगों के वाहनों कारों जीपों पर नंबर प्लेट पर लाल पट्टी पर सख्त कार्वाई जब्ती और जुर्माना हो के लिए फोटो विडिओ जिला पुलिस अधीक्षक को भेजने का अभियान होगा। 

* ट्रैफिक पुलिस मौजूद और वहीं से लालपट्टी वाहन निकले या ट्रैफिक पुलिस के पास में ही वाहन खड़ा हो जैसे विडिओ एसपी को भेजे जाएंगे ताकि स्थानीय स्तर पर सख्ती हो और जब्ती हो जुर्माना हो। ट्रैफिक पुलिस एक्शन में हो। अभी लाल पट्टी वाहन चलने का मतलब है कि ट्रैफिक पुलिस एक्शन नहीं कर रही। 

** लाल पट्टी वाहन काफी संख्या में मुख्य सड़कों पर से,महाराणा प्रताप चौक,तहसील चौक आदि से निकलते हैं। कालोनियों में से आवागमन होता है।

*** अनेक वाहनों पर नंबर प्लेट के ऊपर पदों के और जाति धर्मों के साईन बोर्ड जैसे लगे,पिछले शीशे पर लगे आवागमन यहां धड़ल्ले से चल रहा है।

* मोटर व्हीकल एक्ट के विपरीत यह हो रहा है।

* वाहन मालिक स्वयं लालपट्टी आदि हटा लेंगे या फिर ट्रैफिक पुलिस की कार्वाई में फंसेंगे।

👌ये फर्जी वीआईपी अभी तो ट्रैफिक पुलिस को कुछ समझते ही नहीं कि इनके पास क्या पावर है इसलिए धड़ल्ले से लालपट्टी वाहन चला रहे हैं।०0०






*****

यह ब्लॉग खोजें