रविवार, 20 अप्रैल 2025

बड़ा अतिक्रमण ध्वस्त:एसडीएम तहसीलदार मौजूद.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 20 अप्रैल 2025.

राजकीय महाविद्यालय के पीछे अस्थायी कृषि भूमि पर प्लाट निर्माण कर अवैध अतिक्रमण को   एसडीएम नगरपालिका प्रशासक संदीपकुमार काकड़ और राजस्व तहसीलदार कुलदीप कस्वां की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया। नगरपालिका अतिक्रमण रोधी दस्ते ने करीब दोपहर में 2 बजे अतिक्रमण तोड़ा। नगरपालिका मलबा उठाने की कार्वाई भी करेगी।

👌 सूचना है कि जिलाकलेक्टर और बीकानेर कमिश्नर तक अतिक्रमण की शिकायत और खबर पहुंची तब उनके आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने तुरताफुरता यह कार्वाई की। 

* यह अवैध निर्माण अवकाश का मौका पाकर 17-18 अप्रैल से किया जा रहा था। किसी की शह तो रही है जब अतिक्रमण शुरू हुआ।

** करणी प्रेस इंडिया पर 19 अप्रैल की रात में फोटो और विवरण के साथ इस अतिक्रमण की रिपोर्ट शुरू हुई। 20 अप्रैल सुबह जिलाकलेक्टर को मेल हुई। इसी दौरान मालुम हुआ कि जिला स्तरीय सूरतगढ़ निवासी नेता ने जिलाकलेक्टर को शिकायत की। 





* जो अतिक्रमण ध्वस्त किया गया उसमें बड़े बिल्डर का नाम था कि वह प्रशासन को भ्रमित कर देता है। यहां साबित हो गया कि प्रशासन को भी अतिक्रमण ध्वस्त करने पड़ते हैं।


** अतिक्रमण के मामले में नगरपालिका प्रशासन अभी आवासन मंडल के सड़क तक हुए अतिक्रमणों को ध्वस्त नहीं करने के दबाव में है। वे भी हटाने तो पड़ेंगे। ०0०








****

यह ब्लॉग खोजें