शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

सुमन शेखावत को उपमहानिदेशक आर.बी.राम ने रेडियो भेंट किया।

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 11 अप्रैल 2025. सीमा क्षेत्र की लोकप्रिय आवाज़ के कारण शहर गांव ढाणियों में लोगों के दिलों दिमागों में बसी सुमन शेखावत की कार्यकुशलता के कारण आकाशवाणी निदेशालय की ओर से रेडियो सैट उपहार में दिया गया। 

* दूरदर्शन और आकाशवाणी दिल्ली के उप महानिदेशक श्री आर.बी राम ने यह उपहार आकाशवाणी के सूरतगढ़ केंद्र में प्रदान किया।

श्री आर.बी राम विशेष निरीक्षण के लिए आकाशवाणी केंद्र सूरतगढ़ पधारे। 

* सुमन शेखावत आकाशवाणी सूरतगढ़ केंद्र में उद्घोषक है। अनेक नाटकों, रूपकों, साक्षात्कारों आदि में सुमन की आवाज़ है।

* सुमन हिन्दी और राजस्थानी में ख्याति रखती हैं।

* सुमन शेखावत ने रेडियो उपहार को अपने सूरतगढ़ के सभी उद्घोषकों साथियों का सम्मान बताया है।०0०👌करणीदानसिंह राजपूत,पत्रकार( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिवालय से अधिस्वीकृत लाईफटाईम) सूरतगढ़ (राजस्थान ) 94143 81356

*****






*****




यह ब्लॉग खोजें