शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

श्रीगंगानगर जिला पेयजल की शिकायत इन मोबाईल नं पर करें.


* करणीदानसिंह राजपूत *


- संबंधित सहायक अभियंता के मोबाइल नंबर पर भी दर्ज करवाई जा सकेगी शिकायत
श्रीगंगानगर, 11अप्रेल 2025.
गर्मी के मौसम में एवं नहरबंदी के दौरान सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उपभोक्ता नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0154-2445031 या संबंधित सहायक अभियंता के मोबाइल नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री विजय कुमार शर्मा ने बताया कि आमजन को सुचारू पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए वृत स्तर पर नियंत्रण कक्ष (24 घण्टे उपलब्ध) स्थापित किया हुआ है। इसमें उपभोक्ता किसी भी समय शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस नियंत्रण कक्ष का नंबर 0154-2445031 है। उपभोक्ता संबंधित उपखण्डों के सहायक अभियंताओं के मोबाइल नंबर पर भी पेयजल संबंधी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 

श्रीगंगानगर शहर एवं श्रीगंगानगर शहर से जुडे ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संबंधी समस्या होने पर श्रीमती नेहा खेमका (मोबाइल नंबर 95495-00047), श्री अशोक छींपा (मोबाइल नंबर 80589-32162), श्रीमती निशा बेनीवाल (मोबाइल नंबर 76150-86896), सुश्री नलिनी (मोबाइल नंबर 70142-84081), ग्रामीण (श्रीगंगानगर शहरी क्षेत्र के आसपास क्षेत्र को छोडकर) श्री संजय कुमार (मोबाइल नंबर 94688-83522), श्रीकरणपुर क्षेत्र के लिए श्री रोहित जाखड (मोबाइल नंबर 94625-84648), पदमपुर क्षेत्र के लिए श्री अमरजीत सिंह (मोबाइल नंबर 88548-51725), सादुलशहर क्षेत्र के लिए श्री राहुल (मोबाइल नंबर 8766625039), सूरतगढ क्षेत्र के लिए श्री अजय सहारण (मोबाइल नंबर 9319133316) पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे।०0०




यह ब्लॉग खोजें