बुधवार, 30 अप्रैल 2025
जनसम्पर्क आयुक्त श्री सुनील शर्मा हुए सेवानिवृत्त
* करणीदानसिंह राजपूत *
जयपुर, 30 अप्रेल 2025
सूचना एवं जन संपर्क विभाग के आयुक्त श्री सुनील शर्मा बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। श्री शर्मा ने अपने उत्कृष्ट सेवा काल में जन संपर्क व्यवस्था को प्रभावी, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
डीआईपीआर मुख्यालय में आयोजित विदाई कार्यक्रम में श्री सुनील शर्मा ने अपने राजकीय कार्य के अनुभवों को साझा करते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कानून की व्याख्या सरलतम तरीके से कर पात्रों को समय पर लाभान्वित करना, बिना पक्षपात कार्य कर सभी का विश्वास जीतना ही अच्छे प्रशासक की निशानी है। उन्होंने इन पलों को यादगार बनाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यदक्षता की प्रशंसा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री अरविंद सारस्वत ने कहा कि श्री शर्मा ने विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। ऐसी शख्सियत के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में मौजूद रहना हम सभी को गौरवान्वित करता है। उन्होंने कहा कि श्री शर्मा ब्यूरोक्रसी के लाइट हाउस हैं जिसे विभाग के सभी अधिकारी —कर्मचारी प्रेरित और मार्गदर्शित होते है।
सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के दौरान जन संपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री राजेश व्यास ने कहा कि श्री शर्मा ने विभिन्न विभागों में रहते हुए कुशलतापूर्वक कार्य किया। श्री शर्मा को विभागीय कार्मिकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ उनके मधुर संबंध एवं कार्य के प्रति समर्पण को सदैव स्मरण किया जाएगा। श्री व्यास ने कहा कि उनके नेतृत्व में विभाग द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुँचाई गई। पेंशन विभाग के निदेशक श्री देशराज ने बताया कि वर्ष 1994 में श्री शर्मा और उनका एक साथ आरएएस परीक्षा के माध्यम से राज्य सेवा में चयन हुआ। श्री शर्मा को आरएएस कैडर मिला और उन्हें अकांउट। श्री शर्मा जहां भी, जिस भी पद पर रहे, उस बैच और हम सभी का सम्मान अपनी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से बढ़ाते रहे।
जनसम्पर्क विभाग के वित्तीय सलाहकार श्री वीरेन्द्र सिंह ने श्री शर्मा के व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन को सभी के लिए प्रेरणादायी बताते हुए उम्मीद जताई कि वे हम सभी का आगे भी मार्गदर्शन करते रहेंगे।
विभागीय कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष श्री गोपाल स्वरूप पाठक ने श्री शर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके सुखद भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना की। जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती सपना शाह ने कहा कि श्री शर्मा ने हम पर विश्वास जताकर हमें सदैव आत्मविश्वास से भरे रखा। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में हमने कई चुनौतियों से लड़ना सिखा। कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक सुश्री नर्बदा इन्दौरिया, संयुक्त निदेशक श्री मनमोहन हर्ष, श्री रजनीश शर्मा, सुश्री क्षिप्रा भटनागर, उप निदेशक डॉ. लीलाधर, श्री ओटाराम, श्री अजय कुमार, सहायक निदेशक श्रीमती कविता जोशी और श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, आयुक्त महोदय के निजी सचिव श्री रवि पारीक, श्री गिरीश जैन, कर्मचारी नेता श्री कुलदीप शर्मा व अन्य अधिकारी—कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री शर्मा ब्यूरोक्रेसी में अपनी सौम्य छवि के लिए विख्यात रहे। कठिन से कठिन टास्क को टीम भावना से सहज में हल करना और इसका श्रेय न लेना उनकी विशेषता रही।
विभाग की ओर से श्री शर्मा को उनके योगदान के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है। o0o
मीडिया के लिए एडवाइजरी:रक्षा सुरक्षा कवरेज बाबत
* करणीदानसिंह राजपूत *
30 अप्रैल 2025.
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से समस्त मीडिया को रक्षा सुरक्षा संबंधी समाचार फोटो विडिओ कवरेज और उनके प्रकाशन प्रसारण संबंधी सलाह एडवाइजरी जारी की है जिसका आवश्यक पालन करना होगा।
०0०
*****
सूरतगढ़:परशुराम जयंती पर पूजन
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 30 अप्रैल 2025.
भगवान परशुराम जयंती पर विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में परशुराम चौक पर 29 अप्रैल को
भगवान परशुराम जी की आरती की गई। भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण बंधु इकट्ठे हुए। परशुराम जी के जयकारे लगाते हुए ब्राह्मण बंधुओं ने एकता का परिचय दिया।
* इस मौके पर मोहित जेटली नरेंद्र ओझा कृष्ण ओझा मदन ओझा महावीर भोजक लड्डू मुद्गल पंडित मोहन उपाध्याय व विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत श्रीकांत सारस्वत ख्यालीराम कौशिक विनोद सारस्वत आदि ने जयंती पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रसाद वितरित किया गया।०0०
दस मई तक सभी नाले नालियां साफ करवाएं.जिलाकलेक्टर
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर 28 अप्रैल 2025.
जिला कलक्टर ने जिले के समस्त स्थानीय निकायों को निर्देशित किया कि वर्षा प्रारम्भ होने से पूर्व 10 मई 2025 तक सभी नाले व नालियों की सफाई करवा ली जाये, जिससे वर्षा के समय जल निकासी में सुविधा रहेगी।
👌जिलाकलेक्टर का निर्देश सूरतगढ़ में चलेगा या दम तोड़ देगा यह 31 मई की प्रशासनिक गतिविधि से मालुम हो जाएगा।
सूरतगढ़ में नगरपालिका प्रशासन की उदासीनता और सफाई निरीक्षक व जमादारों की ड्युटी के प्रति लापरवाही से नाले नालियां कचरे गंदगी से भरे पड़े हैं। प्रशासक उपखंड अधिकारी संदीपकुमार काकड़ और अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा शहर की पूरी रिपोर्टर तैयार करवाए और 30 मई से ही नालों पर दुकानदारों के पक्के सीमेंट कंकरीट के कवर निर्माण हटवा कर सफाई शुरू करवाए तो सफाई संभव है, अन्यथा नाले नालियां जाम स्थिति में ही रहेंगी और बाजारों में पानी भरेगा।०0०
आतंककारियों को सेनाएं चाहे जैसे खत्म करें. युद्ध जैसी घटनाएं हो सकती हैं
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 30 अप्रैल 2025.
आतंककारियों को खत्म करने की तीनों सेनाओं को खुली छूट देने से अब लगता है कि युद्ध जैसी घटनाएं हो सकती हैं। पाकिस्तानी सेना और सीमा पर नियुक्त रेंजर्स तो छेड़खानी वाली गोलाबारी घटनाएं करते रहते हैं। लेकिन अब लगता है कि भारतीय सेनाएं आतंककारियों को खत्म करने उनके ट्रेनिंग कैम्प उनके सीमा पर कैंपों को तहसनहस करन को कुछ भी कार्रवाई कर सकती है। युद्ध जैसी कार्रवाई हो सकती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर हुई बैठक के बाद से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि रात में ही या अगले कुछ घंटों यानि भोर से पूर्व ही कार्वाई शुरु हो सकती है। ०0०
मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
सफाई कर्मी की हाजिरी है सफाई क्यों नहीं है?ACB को बुलावा है.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 29 अप्रैल 2025. सफाई कर्मियों की हाजिरी का बड़ा घोटाला है कि सफाई कर्मचारियों की हाजिरी है तो फिर महीनों से नालियों की सफाई क्यों नहीं है? हाजिरी का फर्जीवाड़ा है तो नगरपालिका प्रशासन को भी मालुम है कि यह किया जा रहा है तो फिर वहां मौके की गंदगी निरीक्षण की जरूरत नहीं। सब मालुम है। आखिर इस फर्जीवाड़े के लाखों रूपये कौन खा रहा है? एनजीओ के माध्यम से कर्मचारियों की हाजिरी अधिक और कर्मचारी नहीं। मामला क्षेत्रीय उपनिदेशक बीकानेर या प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर के निरीक्षण का नहीं है बल्कि खुले रूप से ACB ( भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो )का ही बनता है। नगरपालिका प्रशासन भय मुक्त है कि सत्ताधारी भाजपा और प्रतिपक्ष कांग्रेस ( यहां विधायक डुंगर कांग्रेस), आप,बसपा, माकपा पार्टियों का कोई भी नेता नेतियां कार्यकर्ता ACB में शिकायत नहीं करेंगे। कितना बड़ा भरोसा है जिसके कारण शहर नरक बना हुआ है। लोग मानते हैं कि बड़ा घोटाला हो रहा है तब राजनैतिक लोग चाहे मृत रहें कोई जनता का पहरुआ ACB का विस्फोट कर प्रशासन की चूलें हिला सकता है। ऐसा लगता है कि कुछ हो रहा है। यह ACB को न्यौता है।
👌इस इलाके में घूम कर देखें।
नगरपालिका का मुख्य चौराहा महाराणा प्रताप चौक से पश्चिम भग्गुवाला चौक वहां से दक्षिण सड़क न्यायालय के आगे होते बीएसएनएल फिर पूर्व गौरव पथ बीकानेर रोड से उत्तर महाराणा प्रताप चौक की इतने बड़े इलाके की नालियां गंदगी कचरे रेत से भरी प्रमाणित करती हैं कि 9-10 महीनों से सफाई नहीं हुई। फोटो देखने से मालुम हो जाएगा कि 9-10 महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई जो खुरपे से होती है। लोगों ने 9-10 महीनों से नालियां साफ करते किसी को देखा नहीं। आजकल तो अनेक घरों के आगे सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
* हाजिरी का फर्जीवाड़ा जमादार, सफाई निरीक्षक के बिना संभव नहीं और फिर भुगतान करने वाले अधिकारी।
०0०
***(
वैदिक कालीन सरस्वती नदी के पुनर्जीवन की तैयारी
* करणीदानसिंह राजपूत *
जयपुर, 28 अप्रेल 2025.
* बाबा साहब आप्टे स्मारक समिति की ओर से नवंबर 1985 में भारतीय इतिहास संकलन योजना के अंतर्गत सरकारी अनुदान के बिना ही एक स्वतंत्र 'वैदिक सरस्वती नदी शोध अभियान' दल गठित हुआ। इस दल के अभिनायक स्व. विष्णु श्रीधर वाकणकर थे। वकणकर दल ने करीब 4000 किमी की यात्रा की। एक पुस्तक अंग्रेजी में प्रकाशित हुई। यह दल हनुमानगढ आया सूरतगढ़ भी आया। हनुमानगढ बैठक में मैं करणीदानसिंह राजपूत भी शामिल हुआ। मेरा एक विशेष लेख रिकॉर्ड में शामिल हुआ जो बैठक में मैंने पढा भी था)
👌वैदिक कालीन पौराणीक सरस्वती नदी जो कि अब लुप्त है को पुनर्जीवित करने के क्रम में सरस्वती हेरिटेज बोर्ड हरियाणा के पदाधिकारियों, विषय वस्तु विशेषज्ञों व वैज्ञानिकों के साथ बिरला विज्ञान अनुसंधान, जयपुर में एक बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री, श्री सुरेश रावत शामिल हुए और सरस्वती बोर्ड हरियाणा के डिप्टी चेयरमैन श्री धूमन सिंह कीरमिच व बिरला विज्ञान अनुसंधान संस्थान, जयपुर के सुदूर संवेदन विभाग प्रमुख डॉ0 महावीर पूनिया एवं जल संसाधन विभाग राजस्थान के मुख्य अभियन्ता श्री भुवन भास्कर उपस्थित रहे।
* इसके साथ ही इसरो के रिटायर्ड डायरेक्टर डॉ जे आर शर्मा और डॉ0 बी के भद्रा ने भी बैठक में वीसी के माध्यम से जुड़कर अपने अनुभव एवं विचार साझा किये।
सरस्वती हेरिटेज बोर्ड, हरियाणा के डिप्टी चेयरमैन श्री धूमन सिंह कीरमिच द्वारा हरियाणा में वैदिक सरस्वती नदी के पुनर्जीवन पर किये गये कार्यों का उल्लेख किया तथा इस बाबत् प्रजेन्टेंशन भी प्रस्तुत किया।
जल संसाधन मंत्री द्वारा बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि सरस्वती नदी राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में भूमीगत रूप से युगों से बह रही है। इस लुप्त प्राय नदी का लाभ राज्य के पश्चिमी क्षैत्र के किसानों को मिल सके इसके लिये मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में इस नदी को धरातल पर लाने का कार्य हरियाणा राज्य के साथ प्रारम्भ किया गया है।
श्री सुरेश रावत, जल संसाधन मंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि हरियाणा सरकार द्वारा भी इस प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने हेतु आवश्यक प्रयास किये जा रहे है। जिससे राजस्थान के सुखे क्षेत्र को हराभरा बनाने में बहुत बड़ा योगदान हो सकता है।
बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई राज्य को प्राप्त होने वाले किसी भी अन्तर्रराज्यीय जल को लेकर राज्य सरकार सदैव सजग है। इसी क्रम में विलुप्त हुई सरस्वती नदी को पुर्नजीवित करने का कार्य भी राज्य सरकार द्वारा हाथ में लिया जा चुका है।
राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के दौरान 09 दिसंबर 2024 को राजस्थान सरकार के जल संसाधन विभाग और डेनमार्क दूतावास के बीच एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता सरस्वती पुराप्रवाह (पेलियोचैनल्स) के पुर्नरुद्धार पर सहयोग से संबंधित हैं। जो राजस्थान के जल सुरक्षा और पर्यावरणीय स्थिरता के लक्ष्यों में योगदान देगा। इसके अतिरिक्त डेनमार्क दूतावास के प्रतिनिधियों के साथ आगामी 29 अप्रेल को एक बैठक आयोजित की जा रही है। इस महत्वपूर्ण सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय और राज्य भूजल विभाग को शामिल करने का अनुरोध किया। CAZRI जोधपुर और IIT BHU ने इस परियोजना में भाग लेने की सहमति दे दी है।०0०
---
सोमवार, 28 अप्रैल 2025
पूजा छाबड़ा ने बसंत बिहार छोड़ा. यह है कारण.
सूरतगढ़ 28 अप्रैल 2025.
भाजपा नेता पूजा छाबड़ा ने अपने राजनैतिक कैरियर को और अधिक गति देने के लिए बसंत बिहार कालोनी छोड़ कर नये आवास में प्रवेश किया है। सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान में आमरण अनशन से पोपुलर हुई पूजा ने फिलहाल आदर्श कालोनी में नये घर में प्रवेश किया है। बसंत बिहार कालोनी उत्तर की ओर बीड़ क्षेत्र में बनी हुई है। राजनीति में ऊंचे पदों की आशा रखने वाले उतरी क्षेत्र और बीड़ में रहने के कारण आगे नहीं बढ सकते की धारणा है। धारणा है कि राजनैतिक व्यक्तियों को यह
उतरी क्षेत्र आगे नहीं बढने देता। कुछ यहां लोगों की संख्या कम है।
पूजा छाबड़ा फिलहाल किसी ऊंचे पद मिलने और आगे विधानसभा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी से सूरतगढ़ को कर्मभूमि चुना है। पूजा छाबड़ा सूरतगढ़ के विधायक रहे स्व.गुरुशरण छाबड़ा की पुत्र वधु ( गौरव छाबड़ा की पत्नी) हैं। राजस्थान के विधानसभा 2023 के चुनाव में,2024 के लोकसभा चुनाव में प्रियंका बेलान और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार व वोट मांगने के कारण स्टेट लेवल को छुआ है। सूरतगढ़ में बहुत से लोग पूजा को भावी बड़ी नेता मान रहे हैं।०0०
****
सदस्यता लें
संदेश (Atom)