राजकीय चिकित्सालय में ही चिकित्सालय व आपरेशन सेंटर.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 19 मार्च 2025.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही एक निजी अस्पताल एवं आपरेशन सेंटर चले और उसका पैम्फलेट्स से प्रचार भी हो तो यह बड़ी आधिकारिक लापरवाही है।
* इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.सपना बवेजा शर्मा अपने सरकारी आवास नं 4 में अस्पताल और आपरेशन सेंटर चला रही है। रोजगार भी देने की घोषणा कर रही है। एक पैम्फलेट 18 मार्च 2025 को अखबार में आया जिसमें अस्पताल का पूरा विवरण है। उनके सरकारी आवास जो सरकारी चिकित्सालय परिसर में है, उसपर भी ये लिखा पोस्टर लगा हुआ है।
* क्या सरकारी चिकित्सालय में डा.अपनी ईच्छा से अपना चिकित्सालय और आपरेशन थियेटर चला सकता है?
* क्या सपना बवेजा शर्मा ने अपने इस अस्पताल और आपरेशन थियेटर की सूचना सरकार को विभाग को दी है और क्या विभाग ने इसकी स्वीकृति दी है?
* आपरेशन थियेटर की स्वच्छता, रोगाणु मुक्त की गारंटी का परीक्षण कभी सीएमएचओ ने किया है?
*इस अस्पताल में स्टाफ कितना है,प्रशिक्षित है या नहीं है? उनके नाम पते वेतन आदि का विवरण किसी रजिस्टर में संधारण होता है या नहीं। कितनी आपरेशन फीस, रसीद रोकड़.दर्ज है या नहीं।
* यह प्राइवेट अस्पताल कब शुरू हुआ और अब तक कितने आपरेशन किए?
* जहां यह आवास नं 4 में अस्पताल थियेटर है वहां गंदगी और उससे संक्रमण हो तो पूर्व की संक्रमण बचाव प्रक्रिया, रोजाना होती है या नहीं। यहां बाहर भी गंदगी है और आपरेशन करना और करवाना खतरे से भरा है। आंख खराब हो जाए तो किसकी जिम्मेदारी होगी?
* सीएमएचओ अपनी टीम के साथ पहुंच कर जांच करे और गैरकानूनी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करे। अस्पताल मशीनों आदि को सीज करे।०0०
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधि स्वीकृत लाईफटाईम)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356
*****