मटका पानी:सेहत के लिए अच्छा. आनंद लें मटका पानी का.
* करणीदानसिंह राजपूत *
होली पर्व निकला और चढती गर्मी में उनाये पानी के बजाय सामान्य जल पीना अच्छा लगने लगा।
* फ्रीज के ठंडे पानी के बजाय मटके यानि घड़ा, मटकी का पानी सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। यह सामान्य ठंडा भी होता है और गला खराब नहीं करता। अधिक ठंडा पानी सेहत को नुकसान पहुंचाता है इसलिए फ्रीज के ठंडे पानी को पीने से मना किया जाता है। वैसे तो मटका सारे साल ही बिकता है लेकिन गर्मी शुरू होते ही कुम्हार या दुकानों पर मटकों को आगे रखने लगते हैं। अब तो विभिन्न आकार डिजाइन में और टोंटी लगे मटके मटकियां मिलने लगे हैं। घर में मटका भी और सजावट भी।
* मैं जब पैदल निकलता हूं तो कुछ न कुछ नजरों के सामने आ ही जाता है। आज निकला तो सूरतगढ़ शहर के गंगानगर हनुमानगढ़ बाईपास को जोड़ने वाली राठी स्कूल करणी मंदिर वाली सड़क पर माटी कला से सजी दुकान और उसके आगे रखे डिजाइन दार मटके नजर आए। मैं रुका। गणपति मटका हाऊस का बोर्ड लगा था। बस कैमरे से एक क्लिक किया। आप किस शहर में रहते हैं किस मोहल्ले में या वार्ड में रहते हैं तो अपने पास नजर दौड़ाएं। मटका मटकी घड़ा जरूर दिखाई देगा। एक बार मटके का मटकी में भरा पानी पीकर आनंद लें फिर यही सुहाएगा।०0०
17 मार्च 2025.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार,( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत लाईफटाईम) सूरतगढ़.
94143 81356
*********