शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

मंत्री किरोड़ी मीणा की करणी राजपूत की पत्रकारिता पर बधाई.

 

सूरतगढ़ 14 फरवरी 2025.

राजस्थान के संघर्षशील भाजपा के वरिष्ठ नेता केबिनेट मंत्री  ने आज सुबह मोबाइल फोन से करणीदानसिंह राजपूत की पत्रकारिता के चल रहे 61 वें वर्ष पर बधाई दी। सुबह 8-41 पर गौरव छाबड़ा का काल आया कि किरोड़ीलाल जी बात करेंगे। हैलो कहते ही बधाई के साथ शुभकामनाएं और बात शुरू हुई। राजपूत की पत्रकारिता को संघर्षपूर्ण और सच्ची बताया। दोनों और ही संघर्ष मय जीवन रहा है। करणीदानसिंह राजपूत ने भी मीणा जी के संघर्ष मय जीवन को महान बताया और कहा कि उनके समाचार पढने का आनंद मिलता है और संघर्ष की प्रेरणा मिलती है। दोनों ने "संघर्ष जीवन"को महान बताते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। 

* विदित रहे कि किरोड़ीलाल मीणा और सूरतगढ़ के स्व.विधायक गुरूशरण छाबड़ा की मित्रता बेजोड़ और परिवारिक रूप में अभी निभ रही है। गौरव छाबड़ा स्व.गुरूशरण छाबड़ा के सुपुत्र हैं।०0०

यह ब्लॉग खोजें