विधायक डूंगरराम ने सिंचाई पानी बढ़ाने की मांग की.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़, 14 फरवरी 2025.
इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) के किसानों को हो रही पानी की किल्लत को लेकर सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर ने मुख्यमंत्री राजस्थान को पत्र लिखकर सिंचाई पानी की तत्काल आपूर्ति की मांग की है।
विधायक गेदर ने पत्र में उल्लेख किया कि गत वर्ष पानी का बंटवारा करते समय पोंग डैम का जलस्तर 1365 फीट था, और IGNP राजस्थान को लगभग 10 लाख क्यूसेक डेज पानी आवंटित किया गया था। डैम की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण किसान संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने जल परामर्शदात्री समिति की बैठक में अनुरोध किया था कि किसानों को कम पानी की आवश्यकता वाली फसलों की बुवाई हेतु मार्गदर्शन दिया जाए। लेकिन सिंचाई व कृषि अधिकारियों द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया।
किसानों ने मांग की थी कि अक्टूबर माह में पानी की दो बारियां, 8-8 दिन के अंतराल पर उपलब्ध कराई जाएं। लेकिन, चीफ इंजीनियर द्वारा इस मांग की अनदेखी के कारण किसानों को नवंबर में मजबूरन गेहूं की बुवाई करनी पड़ी। अब पूरे IGNP क्षेत्र में सरसों और गेहूं की फसल की पकाव पर संकट उत्पन्न हो गया है, क्योंकि 5 फरवरी से सिंचाई हेतु पानी बंद कर दिया गया। तीसरे चरण की नहरों के भी दो दिन किसानों को सिंचाई हेतू पानी नहीं दिया गया। जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है।
विधायक गेदर ने मुख्यमंत्री से 3000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी जारी करने की अपील की है, जिससे कुल जल आपूर्ति 6500 क्यूसेक हो सके और किसानों की फसलें सूखने से बचाई जा सकें। उन्होंने राज्य सरकार से शीघ्र हस्तक्षेप करने और किसानों को राहत देने की मांग की है।०0०