सूरतगढ़:गंदे दुकानदार:पैकिंग टेप सड़कों पर.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 22 दिसंबर 2024.
गंदे दुकानदार जो सामान की पैकिंग खोलकर पैकिंग के टेप रस्सियों को सड़कों पर फेंक देते हैं। पैदल चलने वाले इनमें उलझते हैं और गिरते हैं। किसी के पांव छिलते हैं कटते हैं।
* बेहद शर्मनाक करतूत होती है लेकिन गंदे दुकानदारों को इसकी परवाह नहीं हो रही।
* कोई इन पैकिंग टेपों में उलझ कर सड़क पर गिर पड़े और ऊपर से कोई कार जीप आए और गिरे हुए व्यक्ति स्त्री पुरूष बच्चे वृद्ध को कुचल डाले तथा घायल हो जाए मौत हो जाए। हर सड़क पर ऐसे दुकानदार हैं। यह फोटो रविवार को महाराणा चौक से उत्तर की ओर सड़क पर शाम को कपड़े की एक दुकान के सामने से लिया गया।०0०