सोमवार, 23 दिसंबर 2024

सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर बैल:मानव वास्ते रास्ता बंद किया.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 23 दिसंबर 2024.

रेलवे प्रशासन ने एसडीएम कोर्ट के पास से मुख्य द्वार टिकट खिड़की तक पहुंचने का पुराना  रास्ता जहां तारकोल और रेल सीमा में सीसी रोड बनी हुई है को दीवार चिनाई कर बंद कर दिया। इससे लोगों को परेशानी शुरू हुई। 

सोशल मीडिया पर आया। मीडिया x पर रेल प्रशासन का उत्तर था कि रेल पटरी पर से लोग आते जाते हैं और पशु आते हैं।  यहां 21 दिसंबर 2024 का फोटो है जिसमें संयुक्त प्लेटफार्म नं 2-3 पर 3 की तरफ एक बैल खड़ा है। एक फोटो 23 दिसंबर 2024 का है जिसमें प्लेटफार्म नं 4 पर 3 बैल बैठे हैं।



👌 पुराना रास्ता बंद किए जाने पर रेलवे विकास एवं संघर्ष समिति की ओर से अध्यक्ष एडवोकेट ललित शर्मा ने एतराज कर रखा है तथा नागरिकों रामप्रताप वगैरहा की ओर से एसडीएम कोर्ट में केस भी किया हुआ है जो चल रहा है।०0०









यह ब्लॉग खोजें