सूरतगढ़:अवैध गैस प्लांट निर्माण रूकवाने की मांग उठी
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 23 दिसंबर 2024. जयपुर में गैस से हुई भयंकर दुर्घटना के बाद सूरतगढ़ में रिलायंस की ओर से अवैध बनाए जा रहे गैस प्लांट निर्माण को रूकवाने को आवाज उठी है। एडीएम और एसडीएम को मांग पत्र दिए गये हैं।
नागरिक रेल समिति के संयोजक लक्ष्मण शर्मा और सचिव मदन ओझा ने लिखित में एसडीएम को दिया है कि जांच की जाए और निर्माण रूकवाया जाए। पंचायत समिति सभागार में चल रही जन सुनवाई में एसडीएम संदीप काकड़ और तहसीलदार उपस्थित थे तब मांग पत्र दिया गया।
आरोप भी लगाया गया कि प्रशासनिक अधिकारी इसे देख नहीं रहे हैं। जयपुर में हुई दुर्घटना और मौतों के बाद यहां लोग डरे हुए हैं।
नागरिक संघर्ष समिति रेल ने शिकायत में लिखा कि आबादी क्षेत्र और रेलवे लाइन के पास निर्माणाधीन रिलायंस बायो एनर्जी प्लांट की जांच कराई जाए। पिछले काफी समय से शहर की आबादी व रेलवे लाइन के पास रिलायंस बायो एनर्जी प्लांट का निर्माण चल रहा है इस संबंध में नगर पालिका प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
जयपुर में भीषण गैस दुर्घटना में हुई मौत के बाद शहर के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है, रेलवे लाइन और आबादी के पास होने के कारण भीषण दुर्घटना होने की आशंका को देखते हुए शीघ्र कार्यवाही की जानी चाहिए।
इस प्रतिनिधिमंडल में क्रांतिकारी महावीर भोजक, हुसैन मोहम्मद तेली, दीपक शीला, शब्बीर खान, दौलत राम, नौरंग उर्फ पिंटू बन्ना आदि मौजूद रहे।
* वसंत विहार आनंद विहार कालोनी वासियों की ओर से एडवोकेट पूनम शर्मा ने अतिरिक्त जिलाकलेक्टर कार्यालय में एक मांग पत्र दिया। इसमें भी नागरिकों के लिए खतरा बताया गया।
अतिरिक्त जिलाकलेक्टर ने तुरंत ही नगर पालिका ईओ को फोन करके इसकी सूचना ली और प्लांट को रुकवाने के लिए नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं और कंपनी को तलब करने के लिए भी कहा है
० करणी प्रेस इंडिया में मई 2024 में पहली बार समाचार लगा था। इसके बाद भी लगा।०0०