सूरतगढ़:गंदा पानी सड़क पर आकर बोला,इस ईओ का कुछ करो.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 9 नवंबर 2024.
गंदा पानी सड़क पर आकर बोला। इस ईओ पूजा शर्मा का कुछ करो? वार्ड नं 41 की यह घटना आज की है। पुष्टि के लिए लोग वहां अपनी आंखों से यह देख सकते हैं। हो सकता है कि नाली से निकल कर सड़क पर आया हुआ पानी अब न बोले लेकिन दिखाई जरूर देगा।
* आखिर यह हालात पैदा क्यों हुए? अचानक आज ही पैदा नहीं हुए। इस सड़क बाबत ईओ पूजा शर्मा को पहले भी कहा जा चुका है। बस, कमी यह है कि वहां जाकर निरीक्षण करने में कोई बाधा आ रही है।०0०