सूरतगढ़:शांति देवी का निधन:पवन,सुशील तावणिया की माता.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 13 नवंबर 2024.
प्रसिद्ध वैद्य रहे स्व.सूरजाराम तावणिया की धर्मपत्नी शांति देवी का आज 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मुख्य कल्याण भूमि में अपरान्ह 4 बजे किया गया। कुछ वर्षों से वृद्धावस्था की रुग्णता से ग्रसित थी। उनके पुत्रों पवन और सुशील तथा पोतों पड़पोतों ने चिता को अग्नि दी। अंतिम संस्कार के समय परिजन,समाज के लोग, पत्रकार, वकील, राजनैतिक लोग उपस्थित रहे। स्वर्गीय शांति देवी के बड़े पुत्र पवन तावणिया मेडिकल स्टोर चलाते हैं। छोटे पुत्र सुशील तावणिया होम्योपैथी चिकित्सक हैं साथ में होम्योपैथी मेडिकल स्टोर चलाते हैं। सुशील तावणिया समाचार जगत में "अनूपगढ़ ज्योति" के संवाददाता रूप में जुडे़ हैं।
* परमब्रह्म उन्हें मोक्ष प्रदान करें। नमन! करणीदानसिंह राजपूत.पत्रकार, सूरतगढ़।
**
पवन तावणिया - 97826 80802
सुशील तावणिया -94134 30417
वार्ड नंबर 21, नजदीक ब्राह्मण धर्मशाला,
सूरतगढ़ ( राजस्थान )