बुधवार, 13 नवंबर 2024

नालों की सफाई:अध्यक्ष जगदीश ने 3 दिन का टाईम दिया:सीवरेज ताबे नहीं आ रही.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 13 नवंबर 2024.

भाजपा के जगदीश मेघवाल ने नियुक्ति के तुरंत बाद शहर की सफाई स्ट्रीट लाइट को सुधारने की घोषणा के तहत ईओ पूजा शर्मा और स्टाफ की बैठक आयोजित की। 

👌अध्यक्ष शहर में फैली गंदगी पर सख्त नजर आए और सफाई के लिए कड़े निर्देश दिए। अध्यक्ष का कहना था कि गंदगी से शहर में बीमारियां फैल रही है।

** असल में ये प्रशासनिक कार्य दिशा निर्देश के अनुसार समय में और शीघ्र पूरे कराने की ड्युटी अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा की है कि वे स्वयं दिन रात मौका निरीक्षण करें।

👌अध्यक्ष ने नालों की सफाई के लिए तीन दिन का कहा है। कचरे के ढेर जहां पड़े हैं उनको शीघ्र ही उठाने का कहा है। 

*सीवरेज बार बार अवरुद्ध होने के बारे में कहा है कि नगरपालिका सूरतगढ़ की सफाई मशीन खराब पड़ी है सो नगरपरिषद हनुमानगढ़ चेयरमैन से वहां की मशीन यहां भेजने की बात चल रही है। सूरतगढ़ की मशीन ठीक होने तक उससे सीवरेज साफ कराई जाएगी।

* अध्यक्ष ने कहा कि रात में रेहडिय़ों खोमचे वालों की फेंकी गंदगी कचरा बहुत होता है। इसको उठाने के लिए दो कचरा वाहन और लगाए जाएंगे।

👍 अध्यक्ष ने नालों की सफाई का तीन दिन का समय दिया है। बड़े और मुख्य बाजारों रेलवे रोड स्टेशन से भग्गुवाला कुआ तक,बीकानेर रोड महाराणा प्रताप चौक होते राठी स्कूल तक,करनाणी धर्मशाला के आगे,पुराना मोटर मार्केट, नगरपालिका के पास,धानक मोहल्ला नाला,पुलिस स्टेशन के पास और हाउसिंग बोर्ड का आकाशवाणी के आगे और साइड का नाला प्रमुख हैं। छवि काम्प्लेक्स के आगे का नाला तो मिट्टी से पाटा हुआ है।

👍 सीवरेज बनवारीलाल मेघवाल और काजल छाबड़ा के कार्यकाल में बनी और भ्रष्टाचार की भेंट चढती हुई गड़बड़ ही बनी जो आए दिन कभी कहीं तो कभी कहीं अवरुद्ध होती रहती है। मतलब ताबे नहीं आ रही। बनवारीलाल मेघवाल और काजल छाबड़ा अपने बनवाए गड़बड़ सीवरेज घोटालों फर आने वाले समाचारों पर मुंह छिपाए रहते हैं और किसी का उत्तर नहीं दिया। नये अध्यक्ष को सीवरेज की सफाई कराने की जिम्मेदारी हो जाती है।

 *हनुमानगढ़ से नगरपरिषद की मशीन मंगवाई है तो उससे बनवारीलाल मेघवाल के टाइम बनी सीवरेज भी सफाई करवा कर चालू करवानी जरूरी है ताकि उन चार पांच वार्डों की गंदगी भी साफ हो। नगरपालिका की मशीनें कितने दिन खराब पड़ी रहती हैं? यह निरीक्षण करना भी आवश्यक है। 

** रविवार और अवकाश के दिन सबसे अधिक गंदगी सड़कों पर होती है जिसके लिए कोई अलग टीम जरूरी है। 

* अध्यक्ष जगदीश मेघवाल स्वयं निरीक्षण करेंगे तो सफाई व्यवस्था निश्चित ही तीन दिन में नाले सड़कें सभी साफ नजर आएंगे।०0०

*****





यह ब्लॉग खोजें