* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 30 अक्टूबर 2024.
उपखंड के एक सरकारी दफ्तर में गैर सरकारी व्यक्ति नोटशीट लिखे तो कानूनी कार्यवाही में कौनसा आपराधिक मामला बनता है? कौन कौन कर्मचारी अधिकारी इसमें दोषी बनते हैं? गैरसरकारी व्यक्ति को फाईलें सौंपना और कुछ भी लिखवाना गलत होता है। बहुत बड़ी रिस्क फिर भी यह हो रहा है। इनकार इसलिए नहीं किया जा सकता कि गैरसरकारी व्यक्ति की हस्तलिपि तो होती है। फिर भी यह कमाल समझा जाना चाहिए कि कोई भय नहीं है? अधिकारी को मालुम होना चाहिए कि उसके दफ्तर में क्या चलाया जा रहा है।०0०
******