शनिवार, 3 अगस्त 2024

पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा और भाजपा नेता का स्वागत. चित्रकथा.

 



करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 3 अगस्त 2024.नगरपालिका अध्यक्ष पद पर सरकार के द्वारा ओमप्रकाश कालवा को बहाल किए जाने के बाद तीन अगस्त को कार्यग्रहण अवसर पर ओमप्रकाश कालवा और भाजपा नेता संदीप कासनिया का जोरदार 

स्वागत किया गया। पार्षदों,संस्थाओं के पदाधिकारियों, गणमान्य की ओर से पुष्प मालाएं पहनाई गयी और पुष्प गुच्छ भेंट किए गये। इस अवसर के चित्र यहां दिए जा रहे हैं।






 








































यह ब्लॉग खोजें