शनिवार, 3 अगस्त 2024

सूरतगढ़:ओमप्रकाश कालवा ने पालिकाध्यक्ष कार्यभार ग्रहण किया.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 3 अगस्त 2024.

ओमप्रकाश कलवा ने नगरपालिका अध्यक्ष पद पर बहाल किए जाने के बाद आज 3 अगस्त को दोपहर में अपना कार्य भार ग्रहण किया। इस अवसर पर भाजपा नेता संदीप कासनिया पार्षद गण शहर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी जिला लोकपाल अनिल धानुका आदि उपस्थित थे। ओमप्रकाश कालवा और संदीप कासनिया को मालाएं पहनाई गयी और पुष्पगुच्छ भेंट किए गये।

अपनी बहाली पर पत्रकारों को अपने पहले वक्तव्य में  भाजपा के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,स्वायत्त शासन मंत्री खर्रा को इसके लिए आभार प्रगट किया। कालवा ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह, पूर्व विधायक राम प्रताप कासनिया को भी उनका नाम लेकर धन्यवाद दिया।

* शहर की पानी निकासी आदि की समस्या के बारे में कहा कि वे इस संबंध में सफाई कर्मचारियों से मीटिंग लेकर बात करेंगे।

* इस अवसर पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहला पत्र करणीदानसिंह राजपूत की ओर से शहर की बरसाती पानी की निकासी,सफाई, कार्यालय व्यवस्था बाबत दिया गया।









०0०*



*****






यह ब्लॉग खोजें