सूरतगढ़: रविवार को होरहा अतिक्रमण तुरंत ध्वस्त.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 4 अगस्त 2024.
नगरपालिका प्रशासन ने आज रविवार को छुट्टी के दिन उपकारागृह के पास हो रहा अतिक्रमण तुरंत ही ध्वस्त कर दिया व मलबा भी एकदम साफ कर दिया। अतिक्रमी शनिवार रविवार की छुट्टी का लाभ उठाते हुए चिनवाई करवा रहा था।
नगरपालिका प्रशासन को अतिक्रमण होने की सूचना मिलते ही अतिक्रमण रोधी दस्ते ने कार्यवाही की।
*नगरपालिका प्रशासन को त्रिमूर्ति मंदिर रोड और ब्राह्मण धर्मशाला की सड़क पर हुए अतिक्रमण की भी शिकायत की गई है। **मुख्यमंत्री आवासन मंडल कालोनी (पुरानी) के 200 के लगभग अतिक्रमणों को हटाने की मांग भी हुई है।०0०
०0०