* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 15 अगस्त 2023.
घग्घर बाढ से सूरतगढ की सुरक्षा करने के लिए स्वास्थ्य की परवाह नहीं करते हुए अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र गोदारा के कार्य की नगर भर में प्रशंसा हुई। दिनरात बांध को मजबूती के कार्य में लगे रहने पर शैलेंद्र गोदारा के सम्मान में नगरपालिका बोर्ड ने ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया था।
💐 आज स्वतंत्रता दिवस पर श्रीगंगानगर में आयोजित जिला समारोह में शैलेंद्र गोदारा को उतकृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
जिलाकलेक्टर अंशदीप, जिला पुलिस अधीक्षक अशोक शर्मा एवं विधायक राजकुमार गौड़ ने शैलेंद्र गोदारा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
* शैलेंद्र गोदारा नगरपालिका के अन्य कार्यों में भी निपुणता और तेजी से निस्तारित करने वाले अधिकारी माने जाते हैं।०0०
*****