मंगलवार, 15 अगस्त 2023

सूरतगढ:एडीएम अर्पिता सोनी ने ध्वाजारोहण किया:समारोह रिपोर्ट.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 15 अगस्त 2023.

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती अर्पिता सोनी मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। मार्च पास्ट की सलामी ली। क्षेत्र वासियों देश की प्रगति पर वक्तव्य दिया। सरकारी और गैरसरकारी क्षेत्रों में उतकृष्ट कार्य,उपलब्धियां प्राप्त करने,समाजसेवा करने वालों को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। देशभक्ति भावों से भरा सास्कृतिक रंग रहा जिसमें अनेक प्रस्तुतियां हुई। 

* समारोह में अन्य अतिथियों में राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डुंगरराम गेधर,विधायक रामप्रताप कासनिया, नगरपालिका अध्यक्ष परसराम भाटिया,उपखंड अधिकारी संदीपकुमार काकड़,राजस्व तहसीलदार,पुलिस उप अधीक्षक किशनलाल, सिटी थानाधिकारी कृष्ण कुमार,मनरेगा लोकपाल अनिल धानुका,डा.पंकज सोनी आदि मंचासीन रहे। ( समारोह में अतिरिक्त जिलाकलेक्टर अर्पिता सोनी का संदेश एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम और बैंड प्रदर्शन के विडिओ मेरे नाम karnidansinghrajput फेसबुक पर प्रदर्शित हैं.





































**************

स्वतंत्रता दिवस पर हमारी शुभकामनाएं.
करणीदानसिंह राजपूत.
*****************








यह ब्लॉग खोजें