सोमवार, 3 जुलाई 2023

सूरतगढ़:तहसील में वकील से अभद्रता. टीआरए पंकज शर्मा,नरेन्द्र झोरड़ को हटाने की मांग

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 3 जुलाई 2023.

सुविधा शुल्क मांगने वाले टीआरए पंकज शर्मा और नरेंद्र झोरड़  को तुरंत सूरतगढ़ से हटाने और मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग आज राजस्व बार संघ की ओर से गई।

 संघ ने चेतावनी भी दी कि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो अदालती कार्य स्थगित कर देंगे।

 आरोप है कि पंकज शर्मा नरेंद्र शर्मा ने एडवोकेट  कुलविंद्र सिंह से 30 जून को अभद्र व्यवहार किया और मारपीट करने की कोशिश की। कुलविंद्र सिंह अपनी एक फाइल के बारे में पता करने गए थे कि उस पर क्या कार्यवाही हुई।

 तब उनसे सुविधा शुल्क की मांग की गई। उनके इनकार करने पर अभद्र व्यवहार किया गया। इसकी शिकायत कुलविंद्र सिंह ने राजस्व बार संघ को की और राजस्व तहसील को भी सूचना दी।

 राजस्व बार संघ ने एक बैठक आयोजित की 3 जुलाई को दोनों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की और सूरतगढ़ से हटाने की मांग की। 

 बार संघ की ओर से  अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर के यह मांग की गई कि दोनों को तुरंत सूरतगढ़ से हटाया जाए। 

 बार संघ के अध्यक्ष एडवोकेट कैलाश गोदारा सचिव रामनारायण जालप और एडवोकेट साहब रामस्वामी प्रेस प्रवक्ता के नेतृत्व में वकील अतिरिक्त कलेक्टर से मिले थे।  इसकी सूचना एसडीएम और जिला कलेक्टर को भी दी गई। ०0०

*****





यह ब्लॉग खोजें