सोमवार, 10 जुलाई 2023

डुंगरराम गेदर का 11 जुलाई को सूरतगढ के गांवों में दौरा

 

श्रीगंगानगर/ सूरतगढ़ 10 जुलाई 2023.

 शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्री डूंगरराम गेदर  11 जुलाई 2023 को सूरतगढ में प्रातः 8.30 बजे माताजी का धोरा, 10 बजे लालगढ, 11.30 बजे कुम्भगढ, 12.30 बजे श्योनाथपुरा, दोपहर 2 बजे 1 जीपीएम, 2 बजे 330 आरडी, 4 बजे 2एसपीएम तथा 6 बजे 2/3 एसपीएम में जन संवाद एवं राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करेंगे।०0०

---------






यह ब्लॉग खोजें