शुक्रवार, 5 मई 2023

पूजा छाबड़ा ने पेराफेरी में पात्र किसानों को खातेदारी का आग्रह किया.

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 5 मई 20243.

शराबबंदी नशा मुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने सूरतगढ़ फेरा फेरी में 

 पात्र किसानों को खातेदारी अधिकार देने के लिए राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर आग्रह किया है। राजस्थान सरकार के राजस्व, उपनिवेशन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा से भेंट कर वार्ता की। पूजा छाबड़ा ने अपना अनुशंसा पत्र और किसानों का पत्र सौंपा।

पूजा छाबड़ा ने लिखा है कि किसान पिछले 3 माह से तहसील के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।

सरकार का 23 सितंबर 2021 का एक स्पष्ट आदेश था खातेदारी अधिकार पेराफेरी क्षेत्र में देने का लेकिन उसकी पालना नहीं हो रही। 


पेराफेरी में खातेदारी अधिकार मांग रहे किसानों ने 4 मई 2023 को पूजा छाबड़ा को एक पत्र लिखा जिसमें आग्रह किया था कि वे सरकार तक उनकी मांग पहुंचाएं और खातेदारी अधिकार दिलाएं।

पूजा छाबड़ा ने आज 5 मई को अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अपर्णा से बातचीत की और पेराफेरी क्षेत्र के किसानों का आग्रह पत्र अपने पत्र के साथ सौंपा।०0०

*******








यह ब्लॉग खोजें