शुक्रवार, 5 मई 2023

कालवा की अध्यक्षता में 8 को एंपावर्ड कमेटी की बैठक:पट्टे तैयार.


 * करणी दान सिंह राजपूत *

 सूरतगढ़ अप्रैल 5 मई 2023.

 नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा की अध्यक्षता में 8 मई सोमवार को एंपावर्ड कमेटी की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में 300 से अधिक पट्टों पर विचार होगा। पट्टे तैयार हैं।

 महंगाई राहत शिविर में समाचार बनाने और कार्य देखने पहुंचे पत्रकारों ने अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र गोदारा से पट्टों के बनाने और वितरण संबंधी जानकारी चाही। 

अधिशासी अधिकारी गोदारा ने बताया कि 300 से अधिक पट्टे तैयार हैं। ०0०

*****




यह ब्लॉग खोजें