गुरुवार, 25 मई 2023

सूरतगढ़ जिला बनाओ 66 वां दिन:तूफान से जूझे अनशनकारी. पूजा भी मौजूद.

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 25 मई 2023.

सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर आज अनशन के 66 वें दिन महाराणा प्रताप चौक पर क्रमिक अनशनकारियों को शाम को आंधी और फिर तूफानी बरसात में जूझना पड़ा। 

शुभकामनाएं देने आई हुई पूजा छाबड़ा को भी इस हालात से जूझना पड़ा। 







* त्रिमूर्ति मार्केट एसोसिएशन के श्री प्रमोद ज्याणी श्री अमर सिंह बिश्नोई श्री भंवर लाल स्वामी डॉक्टर देशराज आज क्रमिक अनशन पर बैठे। 

अनशन कारियों को नारे लगाते हुए जूलूस में महाराणा चौक पर लाए।

त्रिमूर्ति मार्केट एसोसिएशन के राजेश भाटी सुभाष बिश्नोई मोहम्मद अली रामनाथ विश्नोई भागीरथ सहारण राजेंद्र स्वामी विनोद विश्नोई लालचंद सेन शंकर रुस्तम बृजमोहन सेवटा युवराज सोनी कान सिंह नरपत सिंह वीरेंद्र सिंह अनिल स्वामी सचिन जेटली रामस्वरूप गिरधारी भोभरिया श्याम चुघ विजय कटारिया आदि त्रिमूर्ति मंदिर के पास इकट्ठे हुए और फिर नारेबाजी करते हुए तिरंगा झंडा लेकर मुख्य बाजार से होते हुए अनशन स्थल पर पहुंचे।   


त्रिमूर्ति मंदिर मार्केट एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने अनशन कारियों को अनशन पर बिठाया इस अवसर पर पूर्णराम कारगवाल महावीर भोजक पिंटू बन्ना जितेंद्र माडिया दीनदयाल जैन रमेश चंद्र माथुर अशोक मखीजा किशनलाल स्वामी योगेश स्वामी किशोर गाबा आदि उपस्थित थे इसके अलावा श्री मदन ओझा श्री अवतार सिंह सरा अमरचंद नायक रिछपाल सिंह विमल सिंह राजपूत ओम सोमानी आदि सहित शहर के नागरिकों ने स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों ने व कार्य समिति के सदस्यों ने अनशन स्थल पर उपस्थिति दर्ज करवाई। 

शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा को आशीर्वाद शुभकानाओं के लिए फोन हुए। पूजा छाबड़ा शाम को अनशनकारियों के बीच पहुंची। कुछ देर वह बैठी कि आंधी और तूफान शुरू हो गया। ०0०





यह ब्लॉग खोजें