रविवार, 26 मार्च 2023

पूजा छाबड़ा का मरण व्रत तोड़ने से इनकार बोली देहदान फार्म भर रखा है

 

 * करणी दान सिंह राजपूत*

 सूरतगढ़ 26 मार्च 2023.

 सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान के लिए मरण व्रत पर बैठी पूजा छाबड़ा को भोर में 3:05 पर पुलिस ने उठाया और राजकीय चिकित्सालय सूरतगढ़ के अंदर ले गए। 

जहां से हुई और उसके बाद के अंदर बीकानेर ले जाया गया। वे अभी 7:00 बजे के कुछ मिनट पर पीबीएम पहुंचे।

पूजा छाबड़ा के पति गौरव छाबड़ा साथ में हैं। सूरतगढ़ के चार पांच लोग साथ में है।

 गौरव छाबड़ा ने बताया अभी ताजी सूचना के हिसाब से बीकानेर पहुंचने के बाद के अंदर उनकी फिर मेडिकल जांच हो रही है।

 गौरव छाबड़ा ने बताया कि पूजा ने कुछ भी लेने से इनकार कर दिया है।

पूजा छाबड़ा ने स्पष्ट कहा है कि मुझे सूरतगढ़ को जिला बनाना है मैंने वरण वरण कर रखा है और मैंने अपनी देहदान का फार्म भी भर रखा है।


 पूछने पर गौरव ने बताया कि देहदान का फार्म जयपुर में कुछ वर्ष पहले भरा था जब वह अनशन पर थी। देहदान का फार्म ही उनके ससुर गुरूशरण छाबड़ा ने भरा था। ताजी सूचना जो भी होगी वह पाठकों को देने की कोशिश की जाएगी।०0०







यह ब्लॉग खोजें