रविवार, 26 मार्च 2023

पुलिस ने पूजा छाबड़ा को पीबीएम में भर्ती कराया. विष्णु तरड़़ बैठे.उमेश चौथा दिन.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 26 मार्च 2023. सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान के तहत आमरण अनशन पर बैठे पूजा छाबड़ा को छठे दिन पुलिस द्वारा उठाए जाने के बाद पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विष्णु थर्ड ने आमरण अनशन शुरू किया इसी अभियान में उमेश मुद्गल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं जिनका चौथा दिन है और पूरी हिम्मत के साथ उमेश मुद्गल डटे हुए हैं उनका कहना है कि जब तक सूरतगढ़ को जिला नहीं बनाया जाता तब तक उनका आंदोलन उनका आमरण अनशन जारी रहेगा आमरण अनशन स्थल पर रविवार होने के बावजूद लोगों का आना-जाना बना हुआ है और लोग आमरण अनशन कारियों को हिम्मत दिला रहे हैं जोश दिला रहे हैं आमरण अनशन के साथ में एक दिवसीय क्रमिक अनशन भी शुरू है पूजा भारती को पुलिस द्वारा उठाए जाने के बाद पुलिस ने उनको बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया।

****

**


यह ब्लॉग खोजें