सूरतगढ़ 14 मार्च 2023.
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह के आज जारी आदेश के अनुसार चैयरमैन की पालिका गाड़ी का चालक बदल दिया गया है। चालक को निर्देशित किया गया है कि वह सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे तक ही गाड़ी चैयरमेन की सेवा में उपस्थित रहेगा। शाम 6 बजे बाद गाड़ी पालिका परिसर में खड़ी कर दी जाएगी। चैयरमेन की गाड़ी का चालक भंवरलाल की जगह अमनदीप होगा।०0०
****