नगर पालिका सूरतगढ़ के हालात पर एक पत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 14 मार्च 2023.
नगर पालिका सूरतगढ़ के हालात पर एक पत्र शिकायत जांच के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मेल किया गया है। अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा के रवैये का ब्यौरा देते हुए
पत्र में वार्ड नंबर 26 और 3 में पट्टे दिए जाने का आग्रह किया गया है। नगर पालिका मैं निरीक्षण के लिए श्रीगंगानगर या जयपुर मुख्यालय से तुरंत किसी उच्चाधिकारी को भिजवाने का भी लिखा गया है। आरोप है कि चेयरमैन की कार्यप्रणाली के कारण एंपावर्ड कमेटी की मीटिंग में वार्ड नंबर 26 और 3 में गैर विवादित स्थानों पर बसे लोगों को पट्टे दे दिए जाने के निर्णय पर काम नहीं हो रहा। इस बिंदु पर चैयरमैन की शिकायत की गई है।
मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि यह अभियान 31 मार्च तक है इस सरकारी अभियान को विवादों में खत्म ना किया जाए।
चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा के कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करने के बाद पट्टे बनाने के कार्य में रवैया बदला हुआ है इसलिए निरीक्षण के लिए तुरंत अधिकारी भेजा जाए। ०0०