मंगलवार, 14 मार्च 2023

सूरतगढ़ सीट: भाजपा के चर्चाओं में बोलते तीन नाम.कासनिया,भादू ,घिंटाला.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

राजस्थान विधानसभा चुनाव में 8 महीने बाकी है और सूरतगढ़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के संभावित प्रत्याशियों के नाम शहर और ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा में आए हुए हैं।

आश्चर्य तो यह है कि वर्तमान विधायक रामप्रताप कासनिया का विरोध होते हुए भी उनका नाम चल रहा है। कासनिया ने तो 2018 के चुनाव मे खड़े होने से पहले यह घोषणा भी की थी कि उनका अंतिम चुनाव है। टिकट मिली और जनता का साथ भी मिला।

पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू जो सन 2013 से 2018 तक विधायक रहे है उनका नाम भी पॉपुलर भाजपाइयों में चल रहा है। 

नये चेहरे में तेजी से उभरे नरेंद्र घिंटाला का नाम भी शहर और गांव में छाया हुआ है। घिटाला भाजपा संगठनों में 35 से अधिक सालों से और भाजपा गतिविधियों में और सामाजिक कार्य कर रहे हैं। 

आज की स्थिति में इन तीनों के नाम इस समय तेजी पर हैं।ऐसा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार भी जाट समुदाय में से ही टिकट का वितरण करेगी।०0०

👍 14 मार्च 2023.

******************





यह ब्लॉग खोजें