सूरतगढ़ में प्रशासन का कौन सा विभाग लूज है कौनसा अधिकारी गाइडलाइन पर गडमड है
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 11 जनवरी 2क ःः022.
किस अधिकारी की ढील और कर्त्तव्य हीनता के कारण गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है?
कल 10 जनवरी को एक बाल वाहिनी बच्चों को घर छोड़कर के गई।आज 11 जनवरी को फिर बाल वाहिनी बच्चों को घर छोड़कर के गई। मतलब बाल वाहिनी चल रही है तो स्कूल या कोचिंग भी चल रहे हैं।
इसकी जांच कौन करेगा? किस की ढील से अनदेखी से यह नियम तोड़े जा रहे हैं। एक अधिकारी नियम तोड़ रहा है या तुड़वा रहा है तो सूरतगढ़ में कोई सर्वोच्च अधिकारी भी होगा। बाल वाहिनी सड़कों पर से निकली है तो यातायात पुलिस की निगाह में भी आई होगी?
कल और आज बीत गए कह कर कार्रवाई को टाला नहीं जा सकता। जांच में और सीसीटीवी में बस छुप नहीं सकती।
देखते हैं प्रशासन किन स्कूलों के ताला लगाता है और किन बालवाहिनियों को सीज करता है।०0०