मंगलवार, 11 जनवरी 2022

सूरतगढ़ में बिना मास्क वालों के चालान काटे: घर से बाहर निकले तो मास्क जरूरी .

 

* करणीदानसिंह राजपूत *


सूरतगढ़ 11 जनवरी 2022.


कोरोना संकट के बढ़ने के साथ ही नई गाइडलाइन के अनुसार बाजारों में सख्ती कर दी गई है। आज बिना मास्क वाले दुकानदारों आदि के चालान काटे गए। प्रशासन और पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि घर से बाहर जब भी निकले तो मास्क होना जरूरी है।

 प्रशासन का सुझाव है कि अनावश्यक रूप से बाजारों में न जाएं और घर से बाहर जाना जरूरी हो तो मास्क लगा कर ही निकलें।०0०







x

यह ब्लॉग खोजें