श्रीगंगानगर, 11 मई 2021.
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि व्यापारियों के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि बाजार में अधिक भीड़ न हो तथा काला बाजारी को रोकने के लिये खाद्य वस्तुओं की होम डिलीवरी सुविधा दी जाये।
इसी क्रम में सोल डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने कोविड-19 महामारी के दौर में प्रशासन के साथ सहयोग की कड़ी में अपने सभी ब्रांडेड कम्पनियों के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर्स के नाम, पते व दूरभाष नम्बर दिये है। जिससे आम उपभोक्ता को किसी भी प्रकार का सामान फोन के माध्यम से उपलब्ध करवाया जायेगा।
सोही सेल्स काॅरपोरेशन के सम्पर्क नम्बर 9888020202,
चराया ट्रेडिंग कम्पनी के 9414246387,
गुरूनानक ट्रेडिंग कम्पनी के 9587397000,
अरूण सुहाग भण्डार के 9414433972,
श्री गोविन्द ऐजेंसी के 9950100331,
गुरूनानक ऐजेंसी के 6377585780,
गल्होत्रा ब्रदर्स के 9414318192,
सालासर ट्रेडर्स के 9887620189,
राकेश ट्रेडर्स के 9116433105,
हर्ष ट्रेडिंग कम्पनी के 9828122634,
सतपाल टी कम्पनी के 9414281996,
डी.बी. डिस्ट्रीब्यूटर्स के 9414077344,
खदरिया एन्टरपाईजिज के 7742499900,
मोंगा ट्रेडर्स के 9828540209,
सरदारी लाल रमेश कुमार के 9672989505,
पीयर इंडिया ट्रेडिंग कम्पनी के 8504000070,
रिचा ट्रेडर्स 9829173363,
जसूजा ट्रेडर्स 9785382891,
साधुराम जैन एण्ड संस के 8824666695,
शुभम कुमार शिवम कुमार के 9784383726,
नीलम ट्रेडर्स 9414332957,
दुर्गा ऐजेंसी के 9829097962,
श्री गोविंद ऐजेंसी के 9413378474,
अरविंद ट्रेडर्स के 9829128602,
बीकानेर नमकीन हाउस के 9468555999,
रामदेव ट्रेडर्स के 9460395849,
गुप्ता ब्रदर्स के 9024032120,
अनिल एण्ड कम्पनी 9024032120,
रामा ट्रेडर्स के 9414552053,
डेनिस मार्केटिंग के 8107680093,
नितिन सेल्स काॅरपोरेशन के 9928388955,
गुम्बर ट्रेडिंग कम्पनी के 8058880187,
यांश ट्रेडर्स के 9660945001,
गोयल ट्रेडर्स के 9414305834,
रिथम एन्टरप्राईजेज के 9414273081,
बीकानेर भुजिया भंडार के 9828094620,
बीकानेर वेरायटी स्टोर के 9413778962,
कुन्दन लाल मोहनलाल कटारिया के 9829263222,
जैन एण्ड संस के 9252500003,
एकता ऐजेंसी के 9829419868,
गर्ग ट्रेडिंग कम्पनी के 9414090160,
एस.एस एन्टरप्राईजेज के 7610999513,
मन्नू ट्रेडिंग कम्पनी के 9414090289, जे.एन.ऐजेंसी के 8875515603
सेठ सावरिया ट्रेडिंग कम्पनी 9252181988 है।
( न्यूज सोर्स व मोबाइल नं पीआरओ से)
------------
सूरतगढ़ विज्ञापन.