* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 10 मई .2021
विधायक रामप्रताप कासनियां ने अपने विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र सूरतगढ़ में उपचार के लिए अति आवश्यकता वाले उपकरणों के लिए विधायक कोटे से राशि खर्च की अनुशंसा की है।
विधायक कासनिया ने 15 नग आॅक्सीजन कंन्सट्रेटर खरीद करने हेतु 7,50,000/- सात लाख पचास हजार रूपये एवं 2 नग वेन्टिलेटर हेतु 20,00,000/- बीस लाख रूपये कुल 27,50,000 सत्ताईस लाख पचास हजार रूपये की अनुशंसा की है।
पूर्व में भी विधायक कासनिया द्वारा सूरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आॅक्सीजन प्लांट निर्माण हेतु राशि 25,00000/- पच्चीस लाख की अनुशंसा की गई थी।0००0
**********