
हमारी धर्म प्रिय माताजी श्रीमती हीरा
धर्मपत्नी स्वर्गीय रतनसिंह बैंस का स्वर्गवास दिनांक 9 -10-2011 को हो गया है।
बारहवां रस्म पगड़ी कार्यक्रम दिनांक 20-10-2011 को हमारे निवास स्थान पर होगा।
निवेदक- पुत्र पुत्रवधु करणीपालसिंह सेवानिवृत रेलकर्मी - श्रीमती शिमला,
पौत्र करणीनन्दनसिंह, विजयसिंह,योगेन्द्र प्रतापसिंह, रविप्रताप सिंहपौत्री दामाद ममता- जगमालसिंह,ललिता- नरेन्द्रसिंह चौहान।
------
पुत्र पुत्रवधु करणीदानसिंह- श्रीमती विनीता सर्यवंशी
पौत्र योगेन्द्र प्रतापसिंह, रविप्रताप सिंह--------
पुत्र पुत्रवधु गोपसिंह पूर्व पार्षद- श्रीमती रोमिला
पौत्र परमवीरसिंह, चन्द्रकान्तङ्क्षसह, पौत्री भानुकंवर---------
पुत्र पुत्रवधु प्रेमसिंह अध्यक्ष गैर अनुदानित शिक्षण संस्थाएं - श्रीमती संजीव कंवर,
पौत्र विक्रमादित्यसिंह, कुं. विश्वेन्द्रसिंह।-------------
पुत्री दामाद विद्या-विजयसिंह चौहान,
दोहिता दोहिता वधु अजयसिंह-पियंकादोहिती दामाद मालती- वीरेन्द्रङ्क्षसह पंवार, अनीता- हर्षपालसिंह जादौन
-------------
पुत्री दामाद हेम-रतनसिंह
दोहिता दोहिता वधु विक्रमसिंह-मोनिकादोहिती दामाद सीमा- महावीरसिंह तोमर, अनीता-आनन्दसिंह पंवार
--------------------------------------------------------------
निवेदक
करणी प्रेस इंडिया वेब साईट सूरतगढ़, भारतीय समाचार केन्द्र सूरतगढ़
राजपूत टेलिकॉम सूरतगढ़, करणी विज्ञापन एजेंसी सूरतगढ़,
सूर्यवंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरतगढ़
मोबा. 94143 81356, 94144 79309
निवास स्थान- नजदीक सूर्यवंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय, वार्ड नं 19, लाईनपार, सूरतगढ़। -------------------------------------