शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

सूरतगढ़रंगरेलियां.बीईओ नरेश रिणवा व प्रिंसिपल जसवीर पर आरोप.एसपी को शिकायत.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 11 जुलाई 2025.

सूरतगढ़ के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश रिणवा और ठुकराना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल जसवीर सिंह के विरुद्ध एक महिला संग रंगरेलियां मनाने के आरोप में प्रिंसिपल की पत्नी ने शिकायत की है।

* प्रिंसिपल की पत्नी ने आरोप लगाया है कि 9 जुलाई की रात के 8:30-9 बजे के बीच एक कार में ये दोनों अधिकारी एक महिला के साथ शराब में धुत रंगरेलियां मना रहे थे। घटना सूरतगढ़ के इंदिरा सर्कल की है जिसके विडिओ वायरल हो रहे हैं।

 प्रिंसिपल की पत्नी के शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठी हुई और मारपीट भी हुई। प्रिंसिपल की पत्नी कंचन ने मौके पर उस महिला को पकड़ा व उससे झगड़ा भी किया। प्रिंसिपल की पत्नी वकील है जिसने आरोप लगाया है कि मौके पर रंगरेलियां मनाते पकड़ने पर नरेश रिणवा ने उसको पीटा। मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस को शिकायत की लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद प्रिंसिपल की पत्नी ने एसपी को शिकायत दी जिसमें मुकदमा दर्ज कराने और कानूनी कार्रवाई की मांग है। यहां पर एसपी को की गई शिकायत दी गई है।


०0०








 

यह ब्लॉग खोजें